देवरिया, अगस्त 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति का बुधवार को 240वें दिन धरना जारी रहा। धरना स्थल पर मजदूरों के नेता राजकिशोर वर्मा की रिहाई पर उन्हे माला पहनाकर स्वागत किया। राजकिशोर वर्मा ने बताया कि वर्ष 1995 में मजदूर-किसानों पर होने वाले अन्याय का विरोध करने पर सामंती ताकतों ने 60 लोगों पर फर्जी मुकदमें दर्ज करा दिया था। पिछले दिनों 18 माह तक की सजा उसी साज़िश का हिस्सा है। लेकिन फिर भी किसानों, मजदूरों के पक्ष में खड़े होने से रोका नहीं जा सकता है। अन्याय के खिलाफ हमारा संघर्ष जारी रहेगा। समिति के अध्यक्ष बृजेंद्र मणि त्रिपाठी ने कहा कि जब तक बैतालपुर चीनी मिल नहीं चल जाती तब तक किसानों का ये सत्याग्रही आंदोलन जारी रहेगा। बैतालपुर चीनी मिल को चलाने को चार-चार बार घोषणा करने के बाद भी नहीं चला पा रहे हैं, जो कि...