लखनऊ, अक्टूबर 2 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। समाजवादी पार्टी की ओर से गुरुवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय व सभी जिला कार्यालयों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धापूर्वक और सादगी से मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी नेताओं ने कहा कि महात्मा गांधी ने अपना संपूर्ण जीवन सत्य और अहिंसा को समर्पित कर रखा था। वे कहते थे कि 'आंख के बदले आंख पूरे विश्व को अंधा बना देगी। उनका सत्याग्रह असीम प्रेम और करुणा से प्रेरित रहा है। उनका सत्याग्रह पाप का विरोध करता है, पापी का नहीं। गांधीजी का जीवन हमें समानता, स्वच्छता, नैतिक मूल्यों के प्रति आस्था और समाज तथा राष्ट्र के प्रति समर्पण सिखाता है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा है कि आज बाहरी दबावों और धमकियों के बीच आत्मनिर्भरता और स्वदेशी के उनके मंत्र की याद क...