लखनऊ, अक्टूबर 2 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। विजयादशमी के पावन पर्व पर राजभवन में मां दुर्गा की विधिवत पूजा-अर्चना एवं आरती के उपरांत उनकी प्रतिमा का विसर्जन श्रद्धा और धार्मिक परंपराओं के अनुरूप सम्पन्न हुआ। विसर्जन समारोह राजभवन परिसर स्थित गौशाला के पास पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार आयोजित हुआ, जहां श्रद्धालुओं ने ढोल-नगाड़ों की गूंज और भक्तिमय गीतों के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा को भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर श्रद्धालुओं में भक्ति, उत्साह तथा आपसी एकता एवं सामूहिक ऊर्जा का संचार किया। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समेत राजभवन के अधिकारी-कर्मचारी सहित अध्यासित, बच्चे तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...