लखनऊ, अक्टूबर 2 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि विद्यालयों के पुस्तकालयों में स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित साहित्य और महान स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनियों का होना अनिवार्य है। बच्चों को नियमित रूप से इनकी जीवनी पढ़ाई जानी चाहिए। जिम्मेदारों को निर्देश देते हुए कहा कि महात्मा गांधी की आत्मकथा को विद्यालयों में अवश्य पढ़ाया जाए और बच्चों को बैठाकर इसे ध्यानपूर्वक पढ़ने के लिए प्रेरित किया जाए। राज्यपाल ने गुरुवार को महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर राजभवन में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते समय यह बात कही। राज्यपाल ने कहा कि दोनों का जीवन आज भी हम सभी को प्रेरणा देता है। उन्होंने निर्देश दिया कि बच्चों को स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्षों, उनके त्य...