लखनऊ, अक्टूबर 2 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयन्ती पर गुरुवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दोनों महान नेता को आत्मिक व विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री मौर्य ने अपने कैम्प कार्यालय पर गांधी एवं शास्त्री के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि गांधी का पूरा जीवन ही एक संदेश है। महात्मा गांधी के विचार और उनका जीवन दर्शन आज भी प्रासंगिक है। हम सबको उनके जीवन दर्शन व सुकृत्यों से न केवल प्रेरणा लेनी चाहिए, बल्कि उसे आत्मसात भी करना चाहिए उन्होंने कहा गांधी आज भी लोगों के दिलों में जीवित हैं। उनकी हर बात, हर काम प्रेरणा का संदेश है। वह संपूर्ण मानवता के प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं। मौर्य ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान -जय किसान का नारा ...