चाईबासा, सितम्बर 8 -- नोवामुंडी, संवाददाता। नोवामुंडी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर की मेजबानी में स्थानीय स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में विद्या विकास समिति/वनांचल शिक्षा समिति झारखंड की ओर से आयोजित 36 वां प्रांतीय खेलकूद समारोह में राजकमल विद्या मंदिर(धनबाद) ने 230 अंक के साथ ओवरऑल चैंपियन बना, जबकि रतनपुर टुंडी धनबाद 95 अंक के साथ उपविजेता रहा। इस तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में राजकमल विद्या मंदिर ने 28 स्वर्ण, 11 रजत और 11 कांस्य पदक प्राप्त किया। इस टीम ने रिले रेस में 4 स्वर्ण और1 रजत पदक जीता है। रविवार को समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद गीता कोड़ा और विशिष्ट अतिथि डॉ ब्रजेश कुमार, प्रदेश मंत्री, विद्या विकास समिति शामिल हुए। इस दौरान मुख्य अतिथि गीता कोड़ा ने कहा कि खेल हमें अनुशासन सीखता है, जो हमें जीवन में कठिन समयों से गुज़रने और...