धनबाद, जून 15 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन ने शनिवार को धनसार स्थित राजकमल सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिलेभर के 158 छात्र-छात्राओं व विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त करने वालों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में अहमदाबाद विमान हादसे में दिवंगत आत्माओं की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई। दीप जलाकर महाराजा अग्रसेन की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। मौके पर अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए अत्यंत गर्व और आत्मसंतोष का क्षण है। बच्चों को प्रशस्ति-पत्र, स्मृतिचिह्न और उपहार दिए गए। मौके पर विनोद तुलस्यान, शंभू नाथ अग्रवाल, पुष्करमल डोकानियां, जयप्रकाश देवरलिया, डॉ बीएन चौध...