धनबाद, अगस्त 7 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में बुधवार को अंतर सदन कंप्यूटर क्विज व आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा दिखाई। प्राचार्य सुमंत मिश्रा ने कहा कि आज के तकनीकी दौर में एआई, रोबोटिक व कंप्यूटर का ज्ञान जरूरी है। कंप्यूटर क्विज में सिद्दिकी शाहजहां, कुणाल मिश्रा व समृद्ध कुमार को प्रथम, मयंक रवानी, नयन मोदक व देवजीत बनर्जी द्वितीय व तृतीय स्थान पर दिव्यांश कुमार, आकाश कुमार व तन्मय परिहाल रहे। आर्ट एंड क्राफ्ट में प्रथम स्थान पर आरोही कुमारी, प्रिया प्रभाकर, द्वितीय स्थान पर श्रेया, जयश्री, अलका सिंह व वर्षा कुमारी व तृतीय स्थान पर निधि कुमारी व अन्नु कुमारी रही। कंप्यूटर क्विज में अनन्या, पियाली सरकार व मिनी ने प्रथम स्थान, शिवानी, आद्या व तृप्ति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अ...