धनबाद, नवम्बर 19 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में नए शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए एडमिशन फॉर्म गुरुवार से मिलना शुरू होगा। प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा ने कहा कि नर्सरी से आठवीं तक के लिए फॉर्म गुरुवार से स्कूल काउंटर पर ऑफलाइन मिलेगा। फॉर्म शुल्क 600 रुपए है। उन्होंने बताया कि एक दिसंबर से अभिभावक ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर डिनोबिली स्कूल सीएमआरआई में एलकेजी में नामांकन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 19 नवंबर है। शुल्क 500 रुपए है। नर्सरी में नामांकन के लिए फार्म भरने की तिथि 17 नवंबर को खत्म हो गई। एलकेजी में 170 व नर्सरी में 80 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा। जल्द ही लॉटरी की तिथि घोषित की जाएगी। - सिम्बायोसिस पब्लिक स्कूल में कल से फॉर्म सिम्बायोसिस पब्लिक स्कूल बरवाअड्डा में गुरुवार स...