धनबाद, अगस्त 29 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर धनबाद में गुरुवार को विज्ञान एवं गणित मेला का आयोजन किया गया। स्कूल के 200 से अधिक बाल वैज्ञानिकों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अपने मॉडल का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि आईआईटी धनबाद के उपनिदेशक प्रो. धीरज कुमार ने कहा कि राजकमल के बाल विज्ञानी प्रतिभावान हैं। इन्हें ठीक से तराशा गया तो कल ये बड़े वैज्ञानिक बनेंगे। उन्होंने उन शिक्षकों को भी धन्यवाद दिया, जिनके मार्गदर्शन से विद्यार्थियों ने प्रदर्श तैयार किया। प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा ने कहा कि विज्ञान मेला जैसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच उत्पन्न करते हैं। राजकमल में प्रत्येक वर्ष विज्ञान एवं गणित मेला का आयोजन किया जाता है। यहां से चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता बाल वैज्ञानि...