सहरसा, जुलाई 12 -- महिषी एक संवाददाता । स्थानीय राजकमल क्रीड़ा मैदान में बीआरसी स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता आयोजित कर जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी छात्र छात्राओं का चयन किया गया। शुक्रवार को प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न संकुल स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के चयनित बच्चों के बीच प्रतियोगिता कराया गया। इस प्रतियोगिता के आधार पर अंडर 14 के लम्बी कूद के लिए बालक वर्ग में हिमांशु एवं बालिका वर्ग के लिए चांदनी, साइकिलिंग के लिए शिवनाथ व खुशबू, 600 मीटर दौड़ के लिए आदित्य एवं राजनन्दनी, 60 मीटर दौड़ के लिए शिवशंकर एवं संगम, कबड्डी बालिका वर्ग में शाबिया नाज, मनीषा, मौसम, निभा, राजनन्दनी, सोनी, सृष्टि, रितिक एवं अर्चना तथा बालक वर्ग में गौरव, नैतिक, सौरभ, दिव्यांश, शिवम सिंह, राकेश, आकाश व शिवम का चयन किया गया। इसी तरह अंडर 16 के लम्बी...