हरिद्वार, नवम्बर 26 -- बहादराबाद। राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कॉलेज में बुधवार को संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ब्लॉक समन्वयक नीलम तंवर ने छात्रों को संविधान की मूल भावना, नागरिक अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान लोकतंत्र की मजबूत आधारशिला है, जो हर नागरिक को अधिकारों के साथ-साथ जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा देता है। न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुता जैसे संवैधानिक मूल्य केवल किताबों तक सीमित नहीं, बल्कि हमारे दैनिक आचरण में दिखाई देने चाहिए। प्राचार्य डॉ. राघवेंद्र चौहान ने संविधान दिवस को युवाओं को संवैधानिक मूल्यों से जोड़ने का अवसर बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की प्रगति के लिए युवाओं में अधिकारों की समझ और कर्तव्यों के प्रति निष्ठा दोनों आवश्यक हैं।

हिंदी हिन्दु...