धनबाद, अप्रैल 30 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के 110 छात्र-छात्राओं में से 98 ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन की ओर से आयोजित ओलंपियाड में कई छात्र-छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय रैंक भी प्राप्त हुआ है। प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा ने कहा कि विद्यालय के लिए यह हर्ष एवं गौरव का विषय है। अंग्रेजी ओलंपियाड में मयंक गुप्ता को 3193, देवांश कुमारी 1569, अनुष्का आर्या 4387, आर्य कुमार 3071, शिवानी कुमारी 4540, शिवम कुमार 3016, आर्यन साहू 1881 एवं यशराज को 2223 वाँ रैंक प्राप्त हुआ। विज्ञान ओलंपियाड में वैष्णवी कुमारी, देवांशी राज, मृणाल आर्या, श्रेया साहनी, जयश्री कुमारी, परिधि दुबे, पलक पांडे, पीहू कुमारी, शुभांगी, चाहत कुमारी, नम्रता अम्बष्ठ, एंजेल कुमारी, अन्वेषा राय, अंशिका माली, प्रीति कुमारी, कृति...