धनबाद, जुलाई 12 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर धनबाद में शुक्रवार को अंतर सदनीय भाषण एवं कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नौवीं से 12 वीं कक्षा तक के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। विश्व को युद्ध चाहिए या बुद्ध चाहिए विषय पर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवेंद्र तिवारी, द्वितीय स्थान प्रत्युष चौधरी व फहद खान तृतीय स्थान पर रहे। वहीं छठी से आठवीं तक के बच्चों के लिए कविता पाठ का आयोजन किया गया। प्रथम स्थान अविनाश प्रताप, द्वितीय स्थान अंकित गोस्वामी एवं तृतीय स्थान प्रतीक वर्णवाल को प्राप्त हुआ। प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता से प्रतिभा निखरती है। बार-बार प्रतियोगिता में भाग लेने से झिझक भी टूटती है। कविता पाठ में गंगा सदन के अवनीश प्रताप प्रथम, यमुना सदन के अंकित गोस्वामी द्वितीय एवं गंगा ...