धनबाद, जून 24 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर धनबाद में सोमवार को 11वीं कक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक लानेवाले विद्यार्थियों मानसी, शौर्य झा, शुभ अग्रवाल, यशिका अग्रवाल, अनुष्का सरखेल को सम्मानित किया गया। प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा ने कहा कि अच्छा करनेवाले विद्यार्थियों को जब प्रोत्साहन मिलता है, तब उनमें और अच्छा करने की ललक बढ़ती है। वैसे बच्चे जो बहुत अच्छे अंक प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें प्रेरणा भी मिलती है। बच्चों को पुरस्कृत करने के लिए प्राचार्य ने बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच मैनेजर राजेश कुमार को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में उप प्राचार्य मनोज कुमार, उप प्राचार्य लीला सिंह, बैंक अधिकारी निरंजन कुमार एवं संतोष कुमार के अलावे स्कूल के शिक्षक समेत अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...