हाजीपुर, नवम्बर 16 -- विधान सभा चुनाव 2020 की तुलना मे आधे से कम मत मिले ढ़ाई दशकों में सिर्फ एक टर्म राबड़ी देवी की हुई थी हार राजद व लालू परिवार का राघोपुर सीट गढ़ माना जाता है हाजीपुर। निज संवाददाता बिहार विधान सभा चुनाव मे राज्य व देश स्तर पर हॉट सीट बनी राघोपुर विधान सभा क्षेत्र से महागठबंधन हैट्रिक लगाने वाले राजद के युवा कद्दावर नेता का जनाधार काफी तेजी से खिसकता दिखाा। पिछले विधान सभा चुनाव 2020 की तुलना में जीत का अंतर आधे से भी कम मतों से हुआ है। इस चुनाव में यह सीट तेजस्वी यादव व राजद के लिए प्रतिष्ठा की सीट बनी हुई थी। राघोपुर विधान सभा क्षेत्र राजद सुप्रीमो रहे लालू प्रसाद यादव का गढ़ माना जाता रहा है। इस क्षेत्र से तेजस्वी यादव के पिता लालू प्रसाद यादव कई बार विधायक चुने गए थे। भारी मतों से उनकी जीत का रिकार्ड रहा है। राबड़ी...