वैशाली, अक्टूबर 15 -- बिहार चुनाव को लेकर जारी हलचल के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। राजद नेता तेजस्वी यादव पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और मां राबड़ी देवी के साथ बुधवार की दोपहर करीब 1:20 बजे हाजीपुर से समाहरणालय परिसर में पहुंचे। यहां राघोपुर सीट के लिए नामांकन भरने के दौरान उनके साथ उनके माता-पिता के अलावा बहन मीसा भारती भी मौजूद रहीं। राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव साल 2015 और 2020 में जीत दर्ज कर चुके हैं। बुधवार को नामांकन के दौरान तेजस्वी यादव के समर्थकों का हुजूम उमड़ा हुआ था। इधर पार्टी नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव हर रोज कम से कम 15 चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। पार्टी की ओर से वे इकलौते ऐसा चेहरा हैं जो न केवल अपने दल बल्कि सहयोगी दलों के बीच भी सबसे अधिक लोकप्रिय हैं। यह ...