हाजीपुर, जुलाई 10 -- राघोपुर। संवाद सूत्र मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने राघोपुर के विभिन्न जगहों पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। युवा राजद कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारा लगाया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार गरीबों को अपने वोट के अधिकार से वंचित करना चाह रही है। सरकार की यह मंशा बिल्कुल ठीक नहीं है। प्रखंड अध्यक्ष बृजनंदन राय के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने चांदपुरा मोहनपुर एवं बजरंगी चौक पहाड़पुर, युवा राजद कार्यकर्ताओं ने रूस्तमपुर लोहा पुल एवं कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्स लेन पुल के निकट सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन किया। रवि यादव ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता पुनरीक्षण कार्य कर गरीब को मतदान से वंचित करने का सरकार का बहुत बड़ी साजिश है। उन्होंने सरकार से मतदाता पुनरीक्षण कार्य वापस करने क...