हाजीपुर, जून 28 -- राघोपुर। संवाद सूत्र नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव शुक्रवार की शाम राघोपुर पहुंचे। यहां पर उन्होंने कच्ची दरगाह- बिदुपुर सिक्स लेन पुल पर हुए सड़क हादसे में मृत किशोर के परिजनों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान तेजस्वी यादव ने परिजनों को सांत्वना दी। तेजस्वी के साथ महुआ विधायक डॉ. मुकेश रौशन और पूर्व मंत्री रामानंद यादव, राघोपुर के जफराबाद डीह गांव पहुंचे। यहां झीमी लाल राय के घर पहुंचे और उन्हें ढांढस बंधाया। साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिया। यहां के बाद तेजस्वी यादव जेठुली भी गए। यहां मृत युवक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। राघोपुर विधायक तेजस्वी यादव शुक्रवार शाम राघोपुर प्रखण्ड के जफराबाद गांव पहुंचे। उन्होंने सिक्सलेन पुल पर पिछले दिनों हुए हादसे में मृत बिट्टू कुमार के पिता झिमिलाल राय के घर करीब आधा घंटा रु...