हाजीपुर, अप्रैल 21 -- राघोपुर। संवाद सूत्र राघोपुर प्रखंड क्षेत्र को शराब मुक्त बनाने को लेकर रविवार की दोपहर में रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के जाफराबाद टोंक एवं बहरामपुर पंचायत के पुरुषोत्तमपुर दियारा नदी के किनारे देसी शराब भट्टी कारोबारी के खिलाफ उत्पाद टीम एवं एएलटीएफ ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया। जफराबाद टोंक एवं बहरामपुर पंचायत के पुरुषोत्तमपुर दियारा में नदी के किनारे ड्रोन कैमरे की सहायता से छापेमारी की कार्रवाई करते हुए 4 शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया। इस दौरान पुलिस ने 10,400 लीटर कच्चा जावा दर्जनों उपकरणों को आग लगाकर नष्ट कर दिया। हालांकि पुलिस कार्रवाई के दौरान किसी भी धंधेबाज की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। इस संबंध में रुस्तमपुर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग एवं एएलटीएफ ने संयुक्त रूप से छापेमारी करते ...