हाजीपुर, जनवरी 24 -- राघोपुर,संवाद सूत्र। वसंत पंचमी के अवसर पर शुक्रवार को फतेहपुर स्थित बाबा गंगेश्वर नाथ शिव मंदिर के प्रांगण मे होली गायन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने पारम्परिक गीतों के साथ होली गाया। लोगों ने होली गायन कार्यक्रम के मौके पर पारंपरिक वादन यंत्रों ढोल मजीरे, झाल, करताल के साथ बंगला में उड़े ला अबीर, सिया चली शिव पूजन को अचरा उड़ी गेल ताहि देख शिव मुस्काये जैसे पारंपरिक होली गीत सामूहिक तौर पर गाया। इस दौरान ढोलक पर गोरख सिंह एवं उमेश सिंह थे। होली गायन में मुख्य रूप से माधो सिंह, महानंद सिंह, श्रवण सिंह, उमेश सिंह, कुंवर सिंह, निरंजन सिंह, राजदेव सिंह, रवींद्र कुमार सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे। राघोपुर-01-शुक्रवार को वसंत पंचमी अवसर पर फतेहपुर में होली गायन करते ग्रामीण।

हिंदी हिन्दुस्तान...