अररिया, मई 9 -- राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के रामनगर रोड के दीनादास टोला के पास गुरुवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वाहन चेकिंग के क्रम में एक बाइक सवार बदमाश को लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। वहीं बाइक सवार दूसरा बदमाश मौके से फरार होने सफल हो गया। हालांकि शुक्रवार अहले सुबह पुलिस ने दूसरे बदमाश को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। राघोपुर थाना में प्रेस वार्ता करते हुए थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि रामनगर की तरफ से एक बाइक पर सवार दो बदमाश किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए सिमराही बाजार की ओर आ रहे है। सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए दीनादास टोला के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में साढ़े 3 बजे रामनगर की तरफ से आ रहे एक बाइक चालक अचानक वाहन चेकिंग अभियान ...