हाजीपुर, जून 8 -- राघोपुर, संवाद सूत्र। राघोपुर प्रखंड के मीरमपुर गांव में शनिवार को पूर्व मुखिया शशि भूषण राय की मार्केट में राष्ट्रीय जनता दल के सक्रिय कार्यकर्ता, पंचायत अध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में संगठन को मजबूत करने एवं विजय रंजन प्रसाद यादव उर्फ बृजनंदन राय को राघोपुर प्रखंड अध्यक्ष पद से हटाने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में मौजूद सभी राजद कार्यकर्ताओं ने बृजनंदन राय को प्रखंड अध्यक्ष बनाने का विरोध किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि विगत कई वर्षों में अध्यक्ष पद पर रहते हुए उन्होंने कोई ऐसा काम नहीं किया, जिससे पार्टी और संगठन मजबूत हो सके। उनका क्रियाकलाप राष्ट्रीय जनता दल के सिद्धांतों के अनुरूप नहीं है। बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं और पंचायत अध्यक्षों ने उनको अध्यक्ष पद से हटाने के लिए अपना-अपना व...