हाजीपुर, नवम्बर 5 -- राघोपुर । संवाद सूत्र डॉ. मीसा भारती ने अपने छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव के विधानसभा क्षेत्र के राघोपुर प्रखंड के आधा दर्जन पंचायतों के दर्जनों गांवों में रोड शो एवं जनसंपर्क अभियान चलाया। मंगलवार की दोपहर उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से तेजस्वी यादव के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने रुस्तमपुर, बहरामपुर, रामपुर श्यामचंद, फतेहपुर, जाफराबाद, जहांगीरपुर पंचायत सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। पूर्व जिला परिषद सदस्य सुरेश राय, राकेश राज उर्फ चिंटू यादव, राजद तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष राजाराम राय, रवि यादव सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ताओं ने फूलमाला से स्वागत किया। वहीं मदन चौक पर रवि यादव ने अंग वस्त्र एवं खोईंछा देकर स्वागत एवं आशीर्वाद दिया। मीसा भारती के स्वागत एवं एक झलक देखने को लेकर सड़क पर लो...