हाजीपुर, नवम्बर 4 -- राघोपुर,संवाद सूत्र। विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर सोमवार को राघोपुर प्रखंड के वीटीआर फतेहपुर पंचायत में आईसीडीएस द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन फतेहपुर पीएचसी के बाहर घनी आबादी के बीच किया गया। नुक्कड़ नाटक टीम के द्वारा संगीत तथा नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। उसके बाद पर्यवेक्षका,आंगनबाड़ी सेविका सहायिका ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली में बड़ी संख्या में सेविका सहायिका शामिल हुई। रैली के दौरान लोगों से 06 नवंबर को अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान करने की अपील की। अपने-अपने अधिकारों का सम्मान करें चलो मतदान करें,खुद अपनी नगरी नवनिर्माण करे चलो मतदान करें, अपने वोट की कीमत को हम पहचान करें चलो मतदान करें, बहकावे में आकर इसे व्यर्थ न करवाना...