सुपौल, दिसम्बर 28 -- राघोपुर। एक प्रतिनिधि मोतीपुर पंचायत स्थित वार्ड 10 मंडल टोला में रविवार शाम ट्रांसफार्मर पर डिटी मीटर लगाने के दौरान बिजली मिस्त्री राजा कुमार (29 वर्ष) करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। करंट लगने से उनका दाहिना हाथ झुलस गया। घायल को तुरंत रेफरल अस्पताल राघोपुर लाया गया, जहां डॉक्टर राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि उनका इलाज जारी है और फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं। साथ काम कर रहे बिजली कर्मी प्रभात कुमार ने बताया कि शट डाउन लेकर जम्फर खोला गया था, लेकिन वापस लगाने के दौरान शॉर्ट सर्किट हो गया और करंट लगा। बिजली विभाग के सहायक अभियंता कामदेव मोदक ने कहा कि एनसीसी का काम चल रहा था और हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...