हाजीपुर, जुलाई 18 -- राघोपुर। संवाद सूत्र राघोपुर प्रखंड के वीरपुर एवं चकसिंगार पंचायत के रामपुर करारी बरारी गांव में कनीय विद्युत अभियंता रूपेश कुमार यादव के नेतृत्व में बीते बुधवार को अवैध रूप से बिजली चोरी करने वाले के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान अवैध रूप से बिजली चोरी करने वाले 07 लोगों के खिलाफ जुड़ावनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई। छापामारी के दौरान बिदुपुर सहायक अभियंता प्रदीप मनी, राघोपुर विद्युत अभियंता रूपेश कुमार यादव, मानव बल कुमार बसंत नारायण, राजू कुमार शामिल थे। कनीय विद्युत अभियंता रूपेश कुमार यादव ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में वीरपुर पंचायत एवं चकसिंगार पंचायत के करारी बरारी गांव में 07 लोगों को विद्युत चोरी करते पकड़ा गया। सभी के विरुद्ध जुर्माना लगा और जुड़ावनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। व...