हाजीपुर, जून 13 -- राघोपुर,संवाद सूत्र राघोपुर प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार के सुबह से बिजली गायब है। बिजली नहीं रहने से प्रखंड क्षेत्र वासियों की भीषण उमस भरी गर्मी में पूरे दिन परेशान रहे। खासकर छोटे-छोटे बच्चे बुजुर्ग बीमार लोगों को काफी परेशान होते हुए देखा गया। बिजली नहीं रहने के कारण लोग इधर-उधर पेड़ के नीचे बैठकर पूरे दिन गुजारे। बिजली नहीं रहने के कारण बच्चों को पढ़ने लिखने में भारी कठिनाई भी हुआ। वहीं रुस्तमपुर, मलिकपुर, सैदाबाद, बहरामपुर, मोहनपुर, रामपुर श्यामचंद, फतेहपुर, चांदपुरा, पहाड़पुर, राघोपुर, जुड़ावनपुर, वीरपुर आदि पंचायत के लोगों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में बिजली की स्थिति सही नहीं है। बिजली आपूर्ति सही ढंग से नहीं हो पाती है। दिन में 2 से 3 घंटा बिजली की कटौती किया जा रहा है। वहीं राघोपुर प्रखंड के विद्युत अभियंता रू...