हाजीपुर, सितम्बर 27 -- राघोपुर । संवाद सूत्र राघोपुर थाना क्षेत्र के रामपुर श्यामचंद पंचायत के वार्ड नंबर आठ में शौच के बाद हाथ पैर धोने के क्रम में बाढ़ के पानी में एक अधेड़ व्यक्ति शुक्रवार की सुबह में डूब गया। अधेड़ के डूबने की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। स्वजनों का रोते-रोते हाल बेहाल हो गया। डूबे हुए व्यक्ति स्थानीय रामवृक्ष राय के 45 वर्षीय पुत्र हरेंद्र राय बताए गए हैं। घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने घटना की जानकारी उनके परिवार वालों एवं राघोपुर थाना की पुलिस को दी। राघोपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ टीम को सूचना दी। एसडीआरएफ की दो टीमें मौके पर पहुंचा और सर्च अभियान चलाया, लेकिन शुक्रवार की शाम तक पता नहीं चल पाया। इस संबंध में स्थानीय शिक्षक रंजय कुमार ने बताया कि शौच के दौरान एक व्...