हाजीपुर, जुलाई 23 -- राघोपुर । संवाद सूत्र जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर पश्चिमी पंचायत के कमल सिंह संभल सिंह प्लस टू विद्यालय के निकट बाजार से सब्जी लेकर घर लौटने के दौरान ढाब में बाढ़ के पानी में डूबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मौत की सूचना पर गांव में कोहराम मच गया। स्वजनों का रोते-रोते हाल बेहाल है। हादसे की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों की मदद से घंटों कड़ी मशक्कत के बाद पानी से बुजुर्ग को बाहर निकाला गया। स्वजन आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर फतेहपुर लेकर पहुंचे। वहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर फतेहपुर में डाक्टर मौजूद नहीं थे। हालांकि तब तक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृत बुजुर्ग राघोपुर पश्चिमी निवासी सुंदर सिंह के 60 वर्षीय पुत्र रणबिहारी सिंह बताए गए हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र म...