हाजीपुर, सितम्बर 9 -- राघोपुर । संवाद सूत्र राघोपुर प्रखंड में बाढ़ का पानी तेजी से उतरा तो राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के जाफराबाद, परोहा, जहांगीरपुर, रुस्तमपुर, सैदाबाद, बहरामपुर पंचायत केवल घाट के सामने एवं चकसिंगार पंचायत के लंका करारी,बरारी वार्ड नंबर 11 एवं 12 में नदी के कटाव तेजी से होने लगा है। कृषि योग्य भूमि कटकर गंगा नदी में समाहित हो रही है। कटाव की भयावह स्थिति को देख लोग सहमे हुए हैं। प्रखंड के बहरामपुर, सैदाबाद जहांगीरपुर परोहा, कर्मोपुर, जाफराबाद , सरायपुर, चकसिंगार के लंका, करारी, बरारी गांव के घनी आबादी व सैंकड़ों घरों से करीब 250 मीटर की दूरी पर नदी का कटाव हो रहा है। सैकड़ों घरों पर नदी का कटाव का खतरा मंडरा रहा है। कटाव को देख गांव वाले दहशत में हैं। सोमवार को जहांगीरपुर पंचायत परोहा गांव के रहने वाले अर्जुन राय, विक्की रा...