हाजीपुर, दिसम्बर 1 -- राघोपुर,संवाद सूत्र। राघोपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर पंचायत में सोमवार की दोपहर में पूर्व विवाद को लेकर हो रही पंचायत के दौरान दो पक्षों में जमकर रोड़ेबाजी और मारपीट हुई। जिसमे एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए पीएचसी फतेहपुर मे भर्ती कराया। घटना में एक पक्ष के शिवालक भगत, रामबाबू भगत, नागेश्वर भगत एवं दूसरे पक्ष के सुनैना देवी एवं विनोद महतो घायल हो गया। जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले डीजे पर डांस को लेकर हुए विवाद को लेकर सोमवार को पंचायत हो रही थी। इसी दौरान एक पक्ष तेजन महतो के लोगो ने पंचायत मानने से इंकार कर दिया। जिस पर पंचायत के लोगों से कहासुनी हुई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज एवं रोड़ेबाजी हुई। जिसमें एक पक्ष के शिवालक भगत,रामबाबू भगत,नाग...