हाजीपुर, अगस्त 18 -- राघोपुर,संवाद सूत्र। राघोपुर प्रखंड के फतेहपुर स्थित भाजपा कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि मनायी गयी। मौके पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ता एवं अन्य लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहे नारे के साथ पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। देश के विकास में उनके योगदान को याद किया। साथ ही उनके राजनीतिक जीवन पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। मौके पर मौजूद लोगों ने उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया। भाजपा नमामि गंगे प्रकल्प के प्रदेश सह संयोजक गौतम सिंह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी न केवल भाजपा के बल्कि पूरे देशवासियों के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि वाजपेयी विराट व्यक्तित्व महान वक्ता जननायक होने के साथ सभी दलों के बीच सम्मानीय रहे। अटल जी एक कुशल पत्रकार कवि और प्रखर वक्ता ...