वैशाली, नवम्बर 3 -- बिहार चुनाव के सियासी घमासान में अब भाई-भाई भी आमने-सामने आ गए हैं। लालू यादव के दोनों बेटों ने एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी के गढ़ राघोपुर में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होने जनशक्ति जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेम कुमार के लिए वोट मांगे। इस दौरान उन्होने कहा कि हरा झंडा वाला राजद पार्टी फर्जी है। असली लालू जी की पार्टी (जनशक्ति जनता पार्टी) यही है। हरा वाला जयचंद के चक्कर में है, असली अर्जुन राघोपुर से प्रेम कुमार है।तेजस्वी के गढ़ मं गरजे तेज प्रताप सोशल मीडिया एक्स पर तेज प्रताप ने लिखा कि जनसभा में हजारों की संख्या में जनता जनार्दन का उपस्थित होकर अपना बहुमूल्य आशीर्वाद देना, यह साबित करता है कि राघोपुर विधानसभा में भी जनशक्ति जनता दल की भारी लहर दौड़ रही है। आगामी ...