हाजीपुर, नवम्बर 8 -- राघोपुर । संवाद सूत्र जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पूर्वी पंचायत के स्व. राजगीर चौधरी के घर से जमींदारी घाट जाने वाली रोड में पुलिया के निकट शुक्रवार के करीब 5:30 बजे शाम में एक युवक का शव जमीन में गड़ा मिलने से सनसनी फ़ैल गई। आशंका जताई जा रही है कि छह दिन से लापता युवक का शव है। फिलहाल जब तक शव को जमीन से बाहर नहीं निकाला जाता, तब तक यह कंफर्म नहीं हो पाएगा। शव मिलने की जानकारी मिलते ही आसपास के बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी युवक के परिवार वालों को दी। घटना की सूचना मिलते ही युवक के परिवार वाले मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटना की जानकारी जुड़ावनपुर थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम यादव को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आशंका जता रही है कि युवक की हत्या करने के ...