हाजीपुर, जुलाई 6 -- राघोपुर। संवाद सूत्र राघोपुर प्रखंड जुड़ावनपुर बरारी गांव मे सड़क निर्माण के दौरान खोदे गए गड्ढे मे पानी जमा होने एवं सड़क पर कीचड़ से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही स्कूल आने जाने के दौरान बच्चो को भी मुश्किल हो रही है। सड़क निर्माण मे ठेकेदार द्वारा सुस्ती के कारण कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है। जानकारी के अनुसार जुरावनपुर थाना चौक से लेकर जुरावनपुर बरारी अमक राय के इंट भट्ठा तक सड़क का निर्माण पथ निर्माण विभाग महनार डिवीजन के संवेदक नवल किशोर राय कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा है। संवेदक द्वारा उतक्रमित मध्य विद्यालय जुरावनपुर बलुआ टोक के पास गड्ढा छोड़ दिया गया। जिससे बारिश के दौरान पानी जमा हो जा रहा है। जिससे सड़क पर कीचड़ पसरा हुआ है। सड़क पर कीचड़ होने के कारण स्कूल आने जाने वाले बच्चो एवं ...