सुपौल, नवम्बर 25 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से सोमवार को कुत्ता काटने से घायल करीब एक दर्जन से ज्यादा मरीज राघोपुर रेफरल अस्पताल पहुंचे। बताया जाता है कि प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर दौलतपुर, बाइसी,मोतीपुर, हरिराहा, बेरदह में कुत्तों ने दर्जनों लोगों को काटकर घायल कर दिया है। कुत्ता काटने से जख्मी लोगों को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल लाया गया। घायल की पहचान बाइसी पंचायत से आदर्श कुमार, ब्यूटी कुमारी, संतोष कुमार यादव, कमल यादव और रेखा देवी , निकु कुमार, मोहम्मद नूरजहां और बीबी समीना खातून, सीमनर कुमारी, गीता देवी, बाली पासवान, लक्ष्मी कुमारी और राधेश्याम कुमार, लक्ष्मण कुमार, सोनी कुमारी, रणवीर कुमार मरियम खातून के रूप में हुई है। सभी का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है। इस बाबत अस्पताल में ड्यूटी...