हाजीपुर, नवम्बर 24 -- राघोपुर,संवाद सूत्र। पटना जिला स्थित कटरा में पावर ग्रिड मेंटेनेंस के कारण बुधवार को राघोपुर प्रखंड में दो घंटे के लिए बिजली बाधित रहेगी। बुधवार की सुबह 7 से 9 बजे तक राघोपुर प्रखंड में बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी। यह जानकारी जेई रूपेश कुमार यादव ने दी। उन्होंने कहा कि पटना जिला स्थित कटरा में पावर ग्रिड का मेंटेनेंस बुधवार को किया जाएगा। जिसके कारण सुबह 7से 9 बजे तक राघोपुर प्रखंड में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। कार्य संपन्न होने के बाद बिजली की आपूर्ति शुरू की जाएगी। इस दौरान सभी उपभोक्ता बिजली से संबंधित कार्य कर लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...