हाजीपुर, सितम्बर 20 -- राघोपुर,संवाद सूत्र। राघोपुर प्रखंड परिसर स्थित आईटी भवन सभागार में शुक्रवार को बींस सूत्री की बैठक उपाध्यक्ष मंतोष कुमार सिंह के अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बींस सूत्री सदस्यों के द्वारा पूछे गए सवाल का बिना जबाब दिए सीओ दीपक कुमार के चले जाने पर सदस्यों ने नाराजगी जताई एवं डीएम वैशाली से सीओ पर कार्रवाई की मांग किया। बींस सूत्री सदस्यों ने आरोप लगाया कि बैठक में जब सीओ से उनके विभाग एवं बाढ़ संबंधित जानकारी पूछी गई तो वह बिना जबाव दिए अभद्र टिप्पणी करके बैठक से निकल गए। और जाते जाते बोले कि जो करना है कीजिए, जहां जाना है जाइए हम कुछ जानकारी नहीं देंगे। बैठक में मौजूद उक्त सदस्य ने सीओ पर बैठक की अवहेलना कर बैठक से निकलने का आरोप लगाया। कहा कि सभी अधिकारी बैठे हुए थे और वह निकाल कर चले गए। बैठक में मौजूद ब...