मुजफ्फरपुर, फरवरी 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शराब धंधेबाज इलाके के परित्यक्त व प्रदेश में रह रहे बंद घरों को शराब स्टोरेज के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। अहियापुर थाना के राघोपुर में एक परित्यक्त घर से पुलिस ने शराब जब्त की है। इलाके में सक्रिय तीन धंधेबाजों ने शराब की बड़ी खेप मंगाई थी। जिसे राघोपुर के एक परित्यक्त घर में स्टोर करके रखा था। सूचना मिलने पर जब तक पुलिस पहुंचती अधिकतर शराब को धंधेबाज ठिकाने लगा चुके थे। पुलिस ने मौके से चार कार्टन शराब जब्त की। मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस अब सक्रिय शराब धंधेबाजों का सुराग ढूंढ़ रही है। अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि शराब धंधेबाजों को चिह्नित कर गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...