हाजीपुर, नवम्बर 18 -- राघोपुर,संवाद सूत्र। राघोपुर थाने की पुलिस ने मंगलवार की दोपहर में मोकरमपुर दियारा में शराब कारोबारी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर दो शराब भट्ठी को ध्वस्त किया। इस दौरान पुलिस ने करीब 1000 लीटर कच्चा जावा नष्ट किया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने शराब बनाने वाले दर्जनों प्लास्टिक ड्रम को आग लगा कर नष्ट कर दिया। हालांकि पुलिस को दूर से आता हुआ देख शराब कारोबारी फरार हो गया। राघोपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मोकरमपुर दियारा में पुलिस बल के साथ मिलकर 02 भट्ठी ध्वस्त किया। एवं 1000 लीटर कच्चा जावा, दर्जनों प्लास्टिक ड्रम, टिन ड्रम, जुट का बोरा समेत दर्जनों उपकरणों को आग के हवाले कर नष्ट कर दिया। थानाध्यक्ष द्वारा यह भी बताया गया कि मोकरमपुर दियारा में देसी शराब भट्टी कौन संचालित कर रहा है, इसक...