सुपौल, जनवरी 11 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार स्थित गम्हरिया उपशाखा नहर 50 पुल के समीप शनिवार को एक टेंपो गैराज के पास से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। बताया जाता है कि शव मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति का है। जिसका पहचान नहीं हो रही है। इस बाबत टेंपो गैराज के मालिक पवन कुमार शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की रात वे अपना गैराज बंद कर अपने घर चले गए थे। शनिवार सुबह करीब 9 बजे जब वे गैराज खोलने आए तो उन्होंने देखा कि गैराज के ठीक आगे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। अज्ञात शव को देखकर पवन कुमार शर्मा ने इसकी जानकारी राघोपुर पुलिस को दिया गया...