हाजीपुर, फरवरी 16 -- राघोपुर संवाद सूत्र जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर पूर्वी पंचायत में अशोक राय के घर के निकट शुक्रवार की रात्रि 8:30 बजे अज्ञात वाहन की ठोकर एक वृद्ध साधु की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर फतेहपुर में हो गया। मृत साधु नालंदा जिला, थाना रहूई ग्राम हवनपुरा निवासी 70 वर्षीय अनमोल सिंह के रूप में पहचान किया गया है। वहीं जुड़ावनपुर थाने की पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूराकर शव को पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। शनिवार करीब दोपहर में ग्रामीणों के द्वारा मृत साधु की दाह संस्कार किया। ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है कि साधु अनमोल सिंह करीब 10 वर्ष से राघोपुर पूर्वी पंचायत बालक स्कूल प्रांगण स्थित दुर्गामंदिर में पुजारी का काम किया करते थे। शुक्रवार की शाम में मंदिर में पूज...