हाजीपुर, अगस्त 6 -- राघोपुर, संवाद सूत्र गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि से बाढ़ का पानी लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त कर रहा है। बाढ़ के पानी से राघोपुर प्रखंड के चकसिंगार, वीरपुर, सरायपुर, तेरसिया, जहांगीरपुर परोहा, जाफराबाद, सुकुमारपुर ,बहरामपुर मदहा, रुस्तमपुर हेमतपुर, रामपुरश्यामचंद, फतेहपुर के खुदगास ,नईकीपारी ,पहाड़पुर हजपुरवा, राघोपुर पूर्वी ,राघोपुर पश्चिम ,जुड़ावनपुर ,सैदाबाद आदि पंचायत के लोग परेशान हैं। बाढ़ से प्रखंड के 20 पंचायतों में से आधे से अधिक में पानी घुस चुका है। पांच छह पंचायतों का सड़क संपर्क भंग हो चुका है। बाढ़ के पानी से दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूर वर्ग के लोगों का काम धंधा बंद हो चुका है। लोग अपने घरों से नहीं निकल पा रहे हैं। फसल बर्बाद हो जाने से पशुपालकों के बीच पशु की चारे की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई ...