हाजीपुर, नवम्बर 26 -- हाजीपुर । संवाद सूत्र आईसीडीएस अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं की जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने गहन समीक्षा मंगलवार को की। जिला पदाधिकारी ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में राघोपुर परियोजना ईकाई की प्रगति असंतोषजनक मिली। इसके बाद डीएम ने द्वारा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी राघोपुर को सख्त निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर लक्ष्य के अनुरूप आवेदनों की शत-प्रतिशत इंट्री कराना सुनिश्चित करें। एफआरएस पोषण ट्रैकर पर पंजीकृत सभी लाभुकों को एफआरएस के माध्यम से स्कूल पूर्व शिक्षा एवं टेकहोम राशन टीएमआर दिया जाना है। 0-6 माह एवं 3-6 वर्ष के बच्चों का एफआरएस सत्यापन की स्थिति में असंतोषजनक पाया गया। सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारीयों को जिला पदाधिकारी द्वारा के निर्देश दिया गया कि पंज...