पटना, जून 28 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में पटना से राघोपुर तक की कनेक्टिविटी वाले 6 लेन पुल का उद्घाटन किया था। और अब राघोपुर दियारा और उसके आस-पास के इलाके के विकास की संभावनाओं की तलाश के लिए राज्य सरकार ने एक कमिटी गठित की है। जो विकास की संभावनाओं के सभी पहलुओं का अध्ययन कर कार्य योजना तैयार करेगी। जिसकी जानकारी सीएम नीतीश ने ट्वीट करके दी। आपको बता दें तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा से विधायक हैं। यह क्षेत्र लालू परिवार का गढ़ माना जाता रहा है। लालू यादव और राबड़ी देवी भी इसी विधानसभा से विधायक रह चुके हैं। ऐसे में नीतीश कुमार का राघोपुर के विकास के लिए खास प्लान तेजस्वी की टेंशन बढ़ा सकता है। नीतीश कुमार ने ट्विट करते हुए लिखा कि आप जानते हैं कि 23 जून 2025 को कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6 लेन गंगा पुल परियोजना के पटना से राघोपुर ...