हाजीपुर, अक्टूबर 8 -- राघोपुर । संवाद सूत्र राघोपुर प्रखंड के चकसिंगार पंचायत के लंका टोला में कटाव का निरीक्षण बाढ़ नियंत्रण एवं जलनि:सरण लालगंज अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से मंगलवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से अभिलंब कटाव निरोधी कार्य कराने की मांग की। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से गंगा नदी में तेजी से हो रहे कटाव के कारण सैकड़ों एकड़ उपजाऊ भूमि गंगा नदी में विलीन हो गई। भगवान भोलेनाथ का मंदिर भी गंगा की गोद में समा गया है। वीडिओ आनंद प्रकाश ने बताया कि सहायक अभियंता अरुण कुमार के साथ प्रखंड चकसिंगार पंचायत के लंका टोला के सामने गंगा नदी में हो रहे कटाव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याएं सुनाई। अरुण कुमार ने ब...