हाजीपुर, सितम्बर 12 -- राघोपुर । संवाद सूत्र राघोपुर के मूल निवासी राजद नेता सह जमीन कारोबारी राजकुमार यादव उर्फ आला राय की बेखौफ अपराधियों ने हत्या कर दी। पटना के चित्रगुप्त नगर रोड नंबर 17 में बुधवार की रात करीब 10:30 बजे बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पहले से घात लगाए दो अपराधियों ने राजद नेता पर पीछे से गोली मारी। दो गोली उनकी पीठ में लगी तो वे भागने लगे। इस दौरान अपराधियों ने दौड़ाकर छह गोलियां दागी। इसके बाद अपराधी पैदल ही वहां से भाग निकले। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस उन्हें पीएमसीएच ले गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार वालों में चीख-पुकार मच गई। इलाके में दहशत का माहौल है। वारदात की सूचना पर सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार, चित्रगुप्त नगर थानेदार, पत्रकार नगर थानेदार समेत कई थानों की पुलिस मौके ...