हाजीपुर, अगस्त 7 -- राघोपुर । संवाद सूत्र गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से राघोपुर प्रखंड क्षेत्र 20 पंचायत बाढ़ के पानी से प्रभावित हैं। प्रखंड क्षेत्र की ज्यादातर पंचायतों के विद्यालयों में बाढ़ का पानी घुस गया है। बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से राघोपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी शह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आनंद प्रकाश ने मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित 80 विद्यालयों का पठन-पाठन बंद कर दिया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आनंद प्रकाश ने बताया बाढ़ प्रभावित विद्यालय यूएमएस चकसिंगार, यूसीसीएच माध्यमिक विद्यालय बहरामपुर, यूसीसीएच माध्यमिक विद्यालय जुड़ावनपुर बरारी, यूएमएस पहाड़पुर, यूसीसीएच माध्यमिक विद्यालय रुस्तमपुर, यूएमएस बीरपुर, यूसीसीएच मलिकपुर, पृथ्वी सिंह हाई स्कूल जहांगीरपुर, यूसीसीएच विद्यालय जाफराबाद टोंक, एनपीएस र...