भागलपुर, अक्टूबर 10 -- राघोपुर। राघोपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सिमराही स्थित धर्मपट्टी वार्ड 10 में गुरुवार को रामपुर एवं धर्मपट्टी रोड किनारे गढ्ढे से भरा बारिश की पानी में (2) वर्षीय मासूम बच्ची कि डूबने से मौत हो गई। परजिनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर गांव में मातम छा गया। बताया जाता है कि नारायणपुर गांव निवासी मुकेश मुखिया के( 2 )वर्षीय मासूम पुत्री पूजा कुमारी अपने नानी गांव धर्मपट्टी में रहती थी। जो कि धर्मपत्ति सड़क के किनारे बारिश की पानी भरा गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। जानकारी देते हुए, मृतक के मामा विवेक कुमार ने बताया कि बच्ची दोपहर से गायब थी। काफी खोजबीन किए नही मिलने पर रोड के किनारे एक बारिश के पानी भरा गड्ढे में खोजने गए, गड्डे में बेहोशी हालत में बच्ची मिला आनन फानन में इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पत...